कॉमेडियन अली असगर के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है, "शुक्रिया भाई...केवल मैं ही जानता हूं कि तुम सब के बिना शूटिंग कैसे कर रहा हूं।" कपिल ने लिखा, "यह वही फ्लोर है, जहां हम कॉमेडी नाइट्स की शूटिंग किया करते थे।" अली, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा कपिल के पुराने शो के साथी थे।