मैरी क्यूरी के साथ उनके पति पियरे क्यूरी, बेटी आईरीन जूलियट-क्यूरी और दामाद फ्रेडरिक जूलियट को नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। 1903 में मैरी और पियरे को रेडियोऐक्टिविटी के लिए फिज़िक्स का नोबेल एवं 1911 में मैरी को पोलोनियम-रेडियम के लिए केमिस्ट्री का नोबेल मिला था। वहीं, आईरीन-फ्रेडरिक को रेडियोऐक्टिव तत्वों के लिए 1935 में केमिस्ट्री का नोबेल मिला था।