कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री लियो वराडकर 'मॉन्ट्रियल गे प्राइड परेड' में शामिल हुए। भारतीय मूल के वराडकर इस परेड में शामिल होने वाले पहले विदेशी सरकार प्रमुख हैं। वराडकर ने कहा कि कनाडा और आयरलैंड को समान अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।