उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फूड सेफ्टी विभाग ने नॉर सूपी नूडल्स, हॉर्लिक्स फूडल्स और चिंग्स हॉट गार्लिक इंस्टैंट के टेस्टमेकर में ऐश की मात्रा तय सीमा (1%) से ज़्यादा मिलने पर तीनों कंपनियों को नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर जवाब मांगा है। पिछले साल नेस्ले की 'मैगी' भी यूपी में हुई जांच में फेल हो गई थी।