अमेरिकी स्टार्टअप ज़ोएटिक ने 'सीईएस 2019' में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित पेट (पालतू) रोबोट 'KiKi' पेश किया है। यूज़र्स को पहचानने और याद रखने के लिए इसकी नाक में कैमरा लगा है। 'KiKi' शारीरिक हाव-भाव के आधार पर यूज़र्स के परेशान होने का पता लगा सकता है और गाना गाकर या डांस करके उन्हें खुश करने की कोशिश करता है।