Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूज़र्स द्वारा सुना जा रहा गाना पहचान सकती है नई टेक्नोलॉजी
short by श्वेता वत्स / on Wednesday, 7 February, 2018
ब्राज़ील के शोधकर्ताओं द्वारा डेवलप टेक्नोलॉजी दिमागी तरंगों के आधार पर बता सकती है कि शख्स कौनसा गाना सुन रहा है। एक प्रयोग के तहत 6 लोगों को विभिन्न शैली के 40 गाने सुनाए गए जिसमें टेक्नोलॉजी ने 85% सटीक परिणाम बताए। बतौर रिपोर्ट्स, भविष्य में इस टेक्नोलॉजी के ज़रिए बातचीत करने में असमर्थ लोगों से संवाद किया जा सकेगा।
read more at NewsBytes