स्वराज इंडिया के संस्थापक और पूर्व 'आप' नेता योगेंद्र यादव ने दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के नाम लिखे एक खुले पत्र में कहा कि वह रोज़-रोज़ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस न करें। उन्होंने लिखा, "मैं नहीं कहता कि आपके सारे आरोप गलत हैं। कुछ आरोप वज़नदार हैं, हालांकि बाकी का अभी कोई प्रमाण नहीं है।"