रणवीर सिंह और वाणी कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म 'बेफिक्रे' का पोस्टर सोमवार को रिलीज़ हो गया। इस पोस्टर में रणवीर और वाणी पेरिस में एक बिल्डिंग की छत पर किस करते नज़र आ रहे हैं। बतौर रिपोर्ट्स, इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल पेरिस में जारी है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज़ होगी।