रितेश देशमुख की पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा ने एक बेटे को जन्म दिया है। रितेश ने इसकी जानकारी देते हुए अपने बड़े बेटे रियान की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''मेरी आई (मां) और बाबा (पिता) ने मुझे छोटा भाई गिफ्ट किया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं।'' जेनेलिया और रितेश की शादी साल 2012 में हुई थी।