अभिनेता अक्षय कुमार की 'पैडमैन' का नया गाना 'लड़की सयानी हो गई' रिलीज़ हो गया है। कौशर मुनीर द्वारा लिखे गए इस गाने को यशिता शर्मा, यशिका सिक्का, रानी कौर व जोनिता गांधी ने गाया है जबकि संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। आर. बाल्कि द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर व राधिका आप्टे भी नज़र आएंगी।