भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में गड़बड़ियों का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित रोबोट 'USTAAD' (अंडरगियर सर्विलांस थ्रू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेड ड्रॉयड) बनाया है। यह रोबोट एचडी कैमरा के ज़रिए कोच के निचले हिस्से की तस्वीरें/वीडियोज़ लेकर रियल टाइम में इंजीनियरों को भेज सकता है। बतौर रेलवे, कमांड देकर कैमरा किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है।