ब्रिटिश लग्ज़री कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस ने अपनी 13 वर्ष पुरानी 'Phantom' कार की सातवीं पीढ़ी की आखिरी यूनिट बनाने की घोषणा की है। 'ब्लू वेलवेट' रंग और 'नॉटिकल' थीम पर बनी इस कार की कोच लाइन पर जहाज की आकृति है। 240 किलोमीटर/घंटे की अधिकतम रफ्तार वाली इस कार का V12 इंजन 453 बीएचपी की ताकत देता है।