फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' का नया पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने पोस्टर के साथ लिखा, ''कभी-कभी लाल रंग का छींटा भी विद्रोह की चिंगारी जगा सकता है।'' गौरतलब है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पहले सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में इसे 'A' प्रमाण-पत्र के साथ पास कर दिया।