फिल्मकार राकेश रोशन पर देहरादून के उपन्यास लेखक नारायण सोनकर ने फिल्म ‘क्रिश-3’ की कहानी उनकी नोवेल ‘सुअरदान’ से चुराने का आरोप लगाते हुए कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। साथ ही सोनकर ने पुलिस को अपने उपन्यास की कॉपी भी दी है। बतौर सोनकर, 'क्रिश-3' में मानवर (मानव+जानवर) का किरदार उनके उपन्यास से लिया गया है।