अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म 'लैला मजनूं' का गाना 'ओ मेरी लैला' आतिफ असलम और ज्योतिका तांगरी की आवाज़ में रिलीज़ हुआ है। गाने का संगीत जॉय बरुआ ने दिया है जबकि बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। निर्देशक इम्तियाज़ अली द्वारा लिखी गई यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी।