इंडोनेशिया में फंसी एक भारतीय यात्री के 24 घंटे बाद भी मदद नहीं मिलने वाले ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा, "...गुस्सा समझ सकती हूं...कोशिश जारी है।" इस पर एक यूज़र ने लिखा कि विदेश मंत्री के लिए इतनी कड़वी भाषा इस्तेमाल क्यों। जवाब में सुषमा ने लिखा, "विदेश मंत्री इन दिनों सिर्फ कड़वी भाषा सुन रही है।"