विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'बेगम जान' का नया गाना 'ओ रे कहारो' जारी हो गया है, जो की एक सैड सॉन्ग है। अनु मलिक द्वारा कंपोज़ किए इस गाने को कल्पना पतोवरी और अल्तमस फरीदी ने गाया है जबकि इसके बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी।