प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की वजह से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है। मोदी ने कहा कि पिछले 4 साल में मोबाइल निर्माता कंपनियों की संख्या 2 से बढ़कर 120 पर पहुंच गई है और इस वजह से इस क्षेत्र में 4 लाख रोज़गार पैदा हुए हैं।