Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
विश्व नंबर 409 ने होल-इन-वन स्कोर कर जीती ₹1 करोड़ से अधिक की कार
short by नवीन शर्मा / on Wednesday, 2 August, 2017
जर्मनी के विश्व नंबर 409 गोल्फर मार्सेल सीएम ने हैमबर्ग में यूरोपियन ओपन में 155 मीटर से अधिक की दूरी से होल-इन-वन स्कोर कर ₹1 करोड़ से अधिक की पोर्शा कार जीती है। उनके द्वारा टी से मारी गई गेंद सीधे कप में जाकर गिरी थी। यह पोर्शा कार चार दिन से अधिक तक चले इस टूर्नामेंट का ईनाम थी।
read more at YouTube