एक वीडियो में 3डी प्रिंटेड रुबिक्स क्यूब 1 मिनट से भी कम समय में खुद-ब-खुद सॉल्व होता दिख रहा है। जापानी शख्स द्वारा बनाए गए इस क्यूब के मुड़ने और पलटने के लिए उसमें सर्वो मोटर और आरदिनो बोर्ड लगे हैं। इस शख्स ने पहले 'ह्यूमन कंट्रोलर' सिस्टम बनाया था जिससे इंसान की चलने-फिरने संबंधी गतिविधियां नियंत्रित हो सकती हैं।