अभिनेता शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी सात माह की बेटी मीशा के साथ पूल में बैठे हैं। इसके साथ शाहिद ने लिखा, ''मिसी के साथ पूल टाइम। बेस्ट टाइम।'' गौरतलब है मीशा, शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की पहली संतान है और उसका जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था।