अभिनेता अरबाज़ खान और सनी लियोनी अभिनीत फिल्म 'तेरा इंतज़ार' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है। इसे शेयर करते हुए अरबाज़ ने लिखा, "अब खत्म हुआ इंतज़ार, खूबसूरत सनी के साथ 'तेरा इंतज़ार' का ऑफिशियल मोशन पोस्टर।" फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया कर रहे हैं। इसके अलावा सनी आगामी फिल्म 'भूमि' में एक स्पेशल सॉन्ग भी कर रही हैं।