महागठबंधन प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कटिहार के बारसोई व बरारी पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "इस देश में गप्पी और सबसे झूठा प्रधानमंत्री अगर पैदा हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "5 साल पहले मोदी ने 384 संकल्प किए थे लेकिन क्या एक भी संकल्प पूरा हुआ?"