केरल सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर सरकारी कामकाज में 'दलित' और 'हरिजन' शब्दों के इस्तेमाल से बचने का निर्देश दिया है। इसमें राज्य एससी-एसटी आयोग के हवाले से कहा गया कि किसी भी तरह के संवाद के दौरान दोनों शब्दों की जगह अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जाति (एसटी) शब्द का इस्तेमाल किया जाए।