सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को बताया कि 2017 की दूसरी तिमाही में उसे अब तक का सर्वाधिक $12.1 अरब परिचालन मुनाफा होने की उम्मीद है। वहीं, इस दौरान एप्पल का परिचालन मुनाफा $10.6 अरब रहने की उम्मीद है। पिछले तीन वर्षों में यह पहली बार होगा जब सैमसंग का मुनाफा सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली टेक कंपनी एप्पल से अधिक होगा।