सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान द्वारा अभिनीत फिल्म 'पटाखा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर में भागकर शादी करने वाली दोनों बहनों बड़की (राधिका) और छुटकी (सान्या) की शादी के बाद के बारे में दिखाया गया है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी नज़र आएंगे और यह 28 सितंबर को रिलीज़ होगी।