रियो ओलंपिक्स में पी.वी. सिंधु द्वारा रजत पदक जीतने के उपलक्ष्य में फूड चेन 'पिज़्ज़ा हट' ने शनिवार को सिंधु नाम वाली महिलाओं को मुफ्त में पैन पिज़्ज़ा देने की घोषणा की। 'पिज़्ज़ा हट' ने इससे पहले रियो में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक के नाम पर भी इसी तरह का ऑफर दिया था।