आज़ादी के बाद से अब तक सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ 6 महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। जस्टिस फातिमा बीबी उच्चतम न्यायालय में नियुक्त की गई पहली महिला जज थीं। फिलहाल जस्टिस आर. भानुमति सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत एकमात्र महिला जज हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत कुल 31 न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है।