फिल्म 'पिंक', 'ब्लैकमेल' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की ऐक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने कहा है कि वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां सेक्स को लेकर कभी भी बातचीत नहीं हुई और अब भी नहीं होती है। बकौल कीर्ति, इसके बारे में परिवार के साथ चर्चा नहीं करने से वह प्रभावित हुईं और उन्हें अपने अनुभवों से सीखना पड़ा।