बतौर रिपोर्ट्स, संयुक्त राष्ट्र (यू.एन.) ने कांगो और सूडान में शांति बहाली मिशन पर भेजे गए भारतीय सैनिकों को घटिया सामान मुहैया कराने के कारण भारत को दी जाने वाली ₹338 करोड़ की राशि के भुगतान को रोक दिया है। यू.एन. ने कहा है कि सेना को भेजा गया सामान बेकार था और समझौता ज्ञापन के हिसाब से नहीं था।