बाज़ार नियामक सेबी ने पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की मंज़ूरी दे दी है। इसके ज़रिए पीएनबी अपने हिस्से के 8.04 करोड़ जबकि मेटलाइफ इंटरनैशनल होल्डिंग्स एलएलसी अपने 12.90 करोड़ शेयर पेश करेंगी। इससे पहले आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस जैसी इंश्योरेंस कंपनियां सूचीबद्ध हो चुकी हैं।