अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के एक फैन ने उनके पिता और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का एक पत्र ट्वीट किया है। गुजरात बोर्ड की 12वीं की किताब में छापा गया यह खत प्रकाश ने अपनी दोनों बेटियों दीपिका और अनीशा को लिखा था। इसमें प्रकाश ने बैडमिंटन से जुड़ी यादों को साझा करते हुए अपनी बेटियों का उत्साह बढ़ाया था।