हर्षवर्धन कपूर की आगामी फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 1 जून कर दी गई है। इसी दिन हर्षवर्धन की बहन सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और करीना कपूर खान की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' भी रिलीज़ हो रही है। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी 'भावेश जोशी सुपरहीरो' पहले 25 मई को रिलीज़ होने वाली थी।