बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क निर्माण में हो रही देरी के विरोध में बीजेपी विधायक विनय बिहारी को हाफ पैंट और गंजी पहनकर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इससे पहले, उन्होंने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना पायजामा जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कुर्ता भेजा था।