Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हुंडई ने कामगारों का मासिक वेतन ₹19,000 तक बढ़ाया
short by नेहा भारद्वाज / on Thursday, 18 February, 2016
हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को बताया कि उसने अपने चेन्नई संयंत्र के कर्मचारियों के साथ एक वेतन भुगतान समझौता किया है, जिसके तहत अगले 3 साल यानि अप्रैल 2015 से मार्च 2018 तक तकनीकी कर्मचारियों का वेतन ₹19,000 प्रति माह तक बढ़ेगा। वेतन वृद्धि का 50% हिस्सा पहले साल और 25%-25% बाकी 2 साल में मिलेगा।
read more at भाषा