बतौर रिपोर्ट्स, एचबीओ का नेटवर्क हैक करने के बाद हैकर्स ने अब पीटर डेनक्लेज, लीना हेडे और एमिलिया क्लार्क समेत 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के ऐक्टर्स के फोन नंबर, ऐड्रेस और ईमेल आईडी लीक कर दी हैं। बतौर रिपोर्ट्स, हैकर्स ने फिरौती की रकम नहीं मिलने पर एचबीओ से चुराए गए 1.5 टेराबाइट डेटा को लीक करने की धमकी दी है।