आरबीआई ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि ₹1 का सिक्का बनाने की लागत उसके मूल्य से अधिक है। आरबीआई ने बताया कि ₹1 का सिक्का ढालने की लागत ₹1.1 और ₹2 के सिक्के की लागत ₹1.28 है। वहीं, ₹5 का सिक्का ढालने की लागत ₹3.69 है जबकि ₹10 का सिक्का बनाने में ₹5.54 खर्च करने पड़ते हैं।