दिवंगत अमेरिकी अभिनेता पॉल न्यूमैन की घड़ी रोलेक्स डेटोना एक नीलामी में ₹116 करोड़ ($1.78 करोड़) में बिकी और इसके साथ ही यह दुनिया में नीलाम होने वाली सबसे महंगी घड़ी बन गई है। 1968 में यह घड़ी न्यूमैन को उनकी पत्नी ने तोहफे में दी थी और यह घड़ी अनुमानित कीमत से 17 गुना अधिक कीमत में दी थी।