जर्मनी की लग्ज़री कार कंपनी पोर्शा ने सोमवार को भारत में 911 GT3 कार लॉन्च की जिसकी कीमत ₹2.31 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। इसका 4.0 लीटर व 6-सिलिंडर इंजन 493 एचपी की ताकत और 460 एनएम टॉर्क देता है। बतौर पोर्शा, मैनुअल ट्रांसमिशन में 3.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार पकड़ने वाली इस कार की अधिकतम रफ्तार 320 किलोमीटर/घंटा है।