वियतनाम के आखिरी सम्राट की रोलेक्स घड़ी लगभग ₹32 करोड़ के साथ किसी नीलामी में सर्वाधिक कीमत में बिकने वाली घड़ी बन गई है। यह 'Bao Dai' घड़ी उन दुर्लभ रोलेक्स घड़ियों में से एक है जिनमें समय बताने वाले कुछ अंकों की जगह हीरे लगे हैं। सम्राट ने 1954 में जेनेवा शांति वार्ता के दौरान यह घड़ी खरीदी थी।