Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹50 करोड़ के टर्नओवर वाली छोटी कंपनियों को टैक्स में 5% की छूट
short by नेहा भारद्वाज / on Wednesday, 1 February, 2017
2017-18 के बजट में ₹50 करोड़ के टर्नओवर वाली छोटी कंपनियों पर लगने वाली टैक्स की दर 30% से घटाकर 25% की गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे एमएसएमई क्षेत्र की 90% कंपनियों को फायदा होगा। वहीं, पूंजीगत लाभ पर दी गई छूट की अवधि 3 साल से घटाकर 2 साल कर दी गई है।