गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सईद अब्दुल गफ्फार खुरी ने दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट ₹95 करोड़ ($1.42 करोड़) में खरीदी थी। फरवरी 2008 में एक विशेष नंबर प्लेट की नीलामी
के दौरान नंबर '1' वाली यह प्लेट खरीदी गई थी। एमिरेट्स ऑक्शन कंपनी ने अबू धाबी में यह नीलामी आयोजित की थी।