दिल्ली पुलिस ने हत्या, उगाही, पानी की कालाबाज़ारी समेत 113 आपराधिक मामलों में 62 वर्षीय आरोपी गैंगस्टर बशीरन उर्फ 'मम्मी' को गिरफ्तार किया है। बतौर पुलिस, सितंबर 2017 में एक युवक की हत्या के मामले में बशीरन की तलाश जारी थी। शनिवार को बशीरन संगम विहार (दिल्ली) में रिश्तेदारों से मिलने पहुंची थी, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।