चेन्नई के आर. प्रज्ञानंद (12 वर्ष, 10 महीने, 13 दिन) शतरंज इतिहास में दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि ग्रेडाइन ओपन में मेज़बान इटली के जीएम लुका मोरोनी जूनियर को मात देकर हासिल की। वहीं, सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का रिकॉर्ड 2002 में यूक्रेन के सर्जेई कर्जाकिन ने 12 साल 7 महीने की उम्र में बनाया था।