केंद्र सरकार ने बुधवार को 2018-19 के लिए 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की घोषणा की जिसके तहत मूंग का एमएसपी ₹1400/क्विंटल और धान का ₹200/क्विंटल बढ़ाया गया। इससे मूंग का एमएसपी ₹6,975/क्विंटल और धान का एमएसपी ₹1,750/क्विंटल हो गया। दरअसल, सरकार ने किसानों को उत्पादन लागत से डेढ़ गुना एमएसपी देने की घोषणा की थी।