अभिनेता रणबीर कपूर ने एक मैगज़ीन से कहा है कि उन्हें 15 साल की उम्र से निकोटिन (एक प्रकार के रसायन) की लत है। उन्होंने कहा, "मैं ऑस्ट्रिया (यूरोप) जाता था जहां डॉक्टर मेरे कान में इंजेक्शन लगाते थे...मुझमें इसे खुद छोड़ने की इच्छाशक्ति नहीं थी।" बतौर रणबीर, "मैंने 4 महीने के लिए धूम्रपान छोड़ा लेकिन फिर सिगरेट पीने लगा।"