अगस्त, 1920 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत में अंग्रेज़ों के खिलाफ असहयोग आंदोलन शुरू हुआ था। इस आंदोलन में गांधी ने भारतीयों से ब्रिटिश सरकार का सहयोग न करने और विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की थी। इतिहासकारों के मुताबिक, यह आंदोलन अमृतसर में जनरल डायर की बर्बरता और भारत सरकार अधिनियम-1919 का जवाब था।