नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने नोटबंदी पर कहा है, "मैंने बतौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड सदस्य 2009 में नोटबंदी का सुझाव दिया था।" उन्होंने बताया, "मेरा मानना था कि जब तक हम कोई बड़ा कदम नहीं उठाते, तब तक भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई जा सकती।" गौरतलब है कि बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी की गई थी।