पेसर जयदेव उनादकट द्वारा गेंदबाज़ों को फेस मास्क पहनने संबंधी सुझाव के बारे में पूछने पर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह इस बारे में 2011 से कह रहे हैं। दरअसल, उनादकट ने पेसर अशोक डिंडा के माथे पर गेंद लगने को लेकर अश्विन से सुझाव मांगा था। बकौल अश्विन, गेंद लगने जैसी घटनाएं पहले कम होती थीं।