विन डीज़ल और दीपिका पादुकोण अभिनीत हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' दुनिया में 2017 (अभी तक) की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने दुनियाभर में ₹2,000 करोड़ से ज़्यादा ($310 million) कमाई की है। भारत में फिल्म ने फरवरी तक ₹54 करोड़ कमाए हैं। यह दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म है।